
मौनी अमावस्या पर घुघली के बैकुंठी तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छोटी गंडक नदी में सैकड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली के बैकुंठी तट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शुक्रवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने पहुंचे। तड़के सुबह से ही बैकुंठी तट पर श्रद्धालु स्नान दान करने पहुंच रहे हैं। यहां छोटी गंडक नदी में श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाते हैं और दान कर पुण्य कमाते हैं। नदी किनारे स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में माघ मेले का भी भारी आयोजन हुआ है जिसके सुरक्षा व्यवस्था के लिए घुघली पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है।
नगर पंचायत ने नही किया बायो टॉयलेट की व्यवस्था
हर साल की भांति इस साल भी मौनी अमावस्या के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नगर पंचायत घुघली प्रशासन ने बायो टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की जिससे यहां कई श्रद्धालुओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ा। वहीं माघ मेले का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर पर होता है जिसमें हजारों लोग छोटी गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मेले में शामिल होते हैं। इस साल माघ मेले में रौनक देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल